पति अंगद बेदी के किया पत्नी नेहा का बचाव, ‘पांच गर्लफ्रेंड्स’ की फोटो शेयर कर लिखा- जो उखाड़ना है उखाड़ लो!

0
241
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों अपने एक बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से एमटीवी के शो ‘रोडीज में एक गैंग लीडर के तौर पर जुड़ी हुई हैं। और अब नेहा धूपिया के बचाव में अब उनके पति अंगद बेदी उतर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नेहा के पांच अलग-अलग लुक्स की फोटो शेयर कर उन्हें अपनी पांच गर्लफ्रेंड बताया है।

हाल ही में अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अंगद ने कैप्शन में लिखा है, “सुन मेरी बात…यहां मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स हैं…उखाड़ लो जो उखाड़ना है।” उन्होंने इसके साथ नेहा धूपिया और इट्स माय च्वॉइस को टैग किया है।

- Advertisement -


बता दे की एमटीवी के शो ‘रोडीज में  नेहा ने लड़के को फटकार लगाते हुए कहा था, ‘ये जो तुम बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है।”अपने इस बयान को लेकर नेहा खूब ट्रोल हुईं।

- Advertisement -