फिर एक बार 37 साल छोटी जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर बोले 66 साल के भजन गायक!

0
363
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच भी खूब धमाल मचा रहा है। प्रतिभागी एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 12 के प्रतिभागी रहे अनूप जलोटा एक फिर सुर्खियों में हैं। बिग बॉस में अपनी छवि को लेकर चर्चा में आने अनूप जलोटा ने एक इवेंट में एक बार फिर अपने और जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है।बता दे की जलोटा जी ने बताया की खुद से 37 साल छोटी जसलीन के बारे में कहा कि जसलीन के साथ प्यार मोहब्बत वाले सीन स्क्रिप्टेड थे। इसके साथ ही कई खुलासे किये।

जलोटा ने बताया, ‘मेरे केस में छलावा हुआ था। मैंने शो के होस्ट सलमान को कहा था कि मेरी स्टूडेंट आई है, लेकिन जब जसलीन बिग बॉस के मंच पर आईं तो उन्होंने कहा कि हम दोनों रिलेशनशिप में हैं। उस वक्त मैंने सोचा चलो कुछ समय के लिए ये भी कर लेते हैं।’

जलोटा ने खुलासा करते हुए बताया, ‘मेरे और जसलीन की डेट के लिए अलग सेट बना था। डेट पर जाकर हमने गाना गाया, डांस- डिनर किया था। मैंने काफी अच्छी एक्टिंग की। मुझे भी किसी फिल्म में हीरो बनने का चांस मिलना चाहिए’।

अनूप ने अपनी भजन वाली इमेज को लेकर कहा, जो शख्स भजन गाता है उसे लेकर लोगों के मन में एक अलग ही इमेज होती है। उन्हें लगता है हम जैसे भजन गायक के हाथ में कमंडल होता है और हम धोती पहनते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमें भी जिंदगी के मजे लेने का अधिकार है। बता दे की अनूप जलोटा और उनकी जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री की थी और दोनों

- Advertisement -