टीवी शो पवित्र रिश्ता एक अभिनेता पराग त्यागी से शैफाली जरीवाला ने की थी दूसरी शादी, देखे खूबसूरत तस्वीरें!

0
691
- Advertisement -

बिग बॉस 13 के घर में जल्द ही नए सदस्यों की एंट्री हो चुकी है। नए सदस्यों में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला और खेसारी लाल यादव के नाम प्रमुख हैं। बिग बॉस के घर में एक नया खुलासा हुआ है। कुछ साल पहले शेफाली और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को डेट किया था। खैर शेफाली जरीवाला शादीशुदा है और उनकी दूसरी शादी पवित्र रिश्ता फेम एक्टर पराग त्यागी के साथ हुई है।

बता दे की शेफाली और पराग साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला को घूमने फिरने का काफी शौक है। मौका लगते ही दोनों अपना बैग उठाते है और कहीं ना कहीं घूमने निकल ही जाते है। शेफाली हो या फिर पराग दोनों ही एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका हाथ से नहीं जाने देते है।


बता दे की शेफाली और पराग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर छाने में जरा भी देरी नहीं लगती है। पराग तो शेफाली जरीवाला पर बेशुमार प्यार लुटाते है और हर एक तस्वीर में आप इस बात का सबूत भी देख सकते है। पराग ने एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए ही खूब सुर्खियां बटोरी थी और अक्सर शेफाली और पराग को त्योहारों के दौरान साथ देख ही लिया जाता है। शेफाली ने म्यूजिशियन हरमीत सिंह से शादी रचाई थी लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे।

फिल्मों को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने टीवी में एक बार फिर हाथ आजमाया। उन्होंने साल 2012 में ‘नच बलिए 5 में अपने खास दोस्त पराग त्यागी के साथ शो में हिस्सा लिया. बता दें, शेफाली साल 2008 में आए शो ‘बूगी-वूगी’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि अब शेफाली जरीवाला फिल्मों और टीवी सीरियल्स से दूर वेब सीरीज में किरदार निभाती हैं। शेफाली जरीवाला आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू’ में काम कर चुकी हैं। शेफाली अब बिग बॉस 13 में नज़र आ रही हैं।

- Advertisement -