प्रभास के साथ अपने रिश्ते को लेकर अनुष्का शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- हम अपनी भावनाओं को नहीं छिपाते!

0
568
- Advertisement -

दोस्तों साउथ फिल्म जगत की पॉपुलर अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी का नाम अक्‍सर बाहुबली स्‍टार प्रभास के साथ जोड़ा जा चूका है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया कि दोनों एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस जोड़ी ने कई फिल्‍मों में साथ काम किया है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। अफेयर की खबरों के बीच अब अनुष्का ने प्रभास से अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। अनुष्का ने कहा कि प्रभास के साथ उनकी दोस्ती ऐसी है कि वो सुबह 3 बजे भी बात कर सकते हैं।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शेट्टी ने कहा, ‘मैं प्रभास को पिछले 15 सालों से जानती हूं और वह मेरे ऐसे दोस्त हैं जिनसे मैं सुबर 3 बजे बात कर सकती हूं। हम आमतौर पर जुड़े हुए हैं क्योंकि हम दोनों शादीशुदा नहीं हैं और ऑन-स्क्रीन हमारी अच्छी जोड़ी है। अगर हमारे बीच कुछ भी ऐसा होता तो अब तक पता चल जाता। हम दोनों एक ही तरह के हैं जो अपनी भावनाओं को नहीं छिपाते।’

इससे पहले ऐसी भी खबरें थीं कि अनुष्का का अफेयर एक तलाकशुदा डायरेक्टर के साथ चल रहा है और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। आईबी टाइम्स से बातचीत में अनुष्का ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कोई इस तरह की खबर कैसे लिख सकता है? अगर कोई उनके बारे में झूठी खबर लिखता है, तो इससे उनका परिवार भी प्रभावित होता है। लोगों को ये पता होना चाहिए।’

आपको बता दे की अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म Nishabdham को लेकर व्‍यस्‍त हैं। हेमंत मधुरकर के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म में माधवन, अंजलि और शालिनी पांडे भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement -