बिग बॉस का हिस्सा रही दिलजीत ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, हॉट अंदाज से फैन को किया दीवाना!

0
1059
- Advertisement -

बिग बॉस का सीजन 13 शो के करियर का सबसे हिट सीजन रहा है शो के शुरू होने से पहले दिलजीत कौर को एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर गिना जा रहा था पर एक्ट्रेस पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गयी। इस सीजन की कंटेस्टेंट रही दिलजीत कौर सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है।


बता दे की टीवी शो ‘गुडन- तुमसे न हो पाएगा’ की एक्ट्रेस दिलजीत कौर की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें एक्ट्रेस की ये तस्वीरें मालदीव वेकेशन की हैं, जिसमें वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोल्डनेस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

बता दे की दिलजीत कौर और शालीन भनोट का ऑफिशियली डायवोर्स 2015 में हुआ था। दिलजीत ने डायवोर्स का कारण डोमेस्टिक वॉइलेंस, डाओरी और हैरेसमेंट बताया था। हालांकि, शालीन ने इन सभी आरोपों को नकारा था। बता दें, ‘नच बलिए 4’ में हिस्सा ले चुके दिलजीत और शालीन की शादी 2009 में हुई थी।

- Advertisement -