बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पहनी ऐसी ड्रेस, सामने आया बेहद खूबसूरत लुक!

0
575
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्रिय है साथ ही वे काफी स्टाइलिश और फैशनेबल अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दे की कैटरिना की आउटफिट्स को कॉपी कई लड़कियां करती हैं।बता दे की हाल ही में कैटरिना की कुछ तस्वीरें सामने आयी थी जिसमे में वे इस तरह की ड्रेस में नज़र आ रही है।

बता दे की कटरीना कैफी की कॉर्सेट डिजाइन बॉडी कॉन ड्रेस तो लेटेस्ट कॉर्सेट स्टाइल का है लेकिन वेस्ट पर शीयर मटीरियल की जगह न्यूड या स्किन टोन कलर के फैब्रिक कलर का यूज किया गया है। स्किन कलर के फैब्रिक के इस्तेमाल के कारण वेस्ट पर स्किन का इल्यूजन क्रिएट हो रहा है।  वहीं इस ड्रेस की नेकलाइन भी प्लंजिंग नहीं है। स्पैगटी स्लीव्स के साथ नेकलाइन को अपर बस्ट पोर्शन तक रखा गया है जो बस्ट लाइन को फुल कवर करता नज़र आ रहा है।

बता दे की आजकल कॉर्सेट स्टाइल ड्रेस का फैशन चला है। इस तरह की आउटफिट में सोनम कपूर से लेकर नोरा फतेही तक नजर आ चुकी हैं। लेटेस्ट ट्रेंड में बनी हुई कॉर्सेट डिजाइन ड्रेस में वेस्ट सेक्शन पर ट्रांसपैरंट मटीरियल का यूज किया जा रहा है, जो उस ड्रेस के लुक को बोल्ड हॉट लुक देता है।

कटरीना भी ड्रेस की इसी क्वॉलिटी के कारण इस ड्रेस में हॉट ऐंड गॉरजस लग रही थीं। बता दे की कैटरिना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज़ हो चूका है और फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।

- Advertisement -