बॉलीवुड एक्ट्रैस को फैशन आइकन माना जाता है। करोडो लोग इनके फैशन को फोलो करते है. युवा इनके फैशन की कॉपी करने की कोशिश करते है. लेकिन कई बार खुद इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने कपड़ो के चलते सरेआम शर्मशार होना पद जाता है. बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस वार्डरॉब मैलफंक्शन का शिकार हो चुकी है जब उनकी ओप्प्स मोमेंट की तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई.
1.दीपिका पादुकोण
टॉप बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है, वे हॉलीवुड में भी काम कर चुकी है. लेकिन कई बार उन्हें अपनी ड्रैस के कारण शर्मिंदा भी होना पड़ा है।
2.सोनम कपूर
सोनम कपूर ने हाल ही में मुंबई में एक समारोह में भाग लिया। लेकिन इस बार उन्होंने गलत ड्रैस चुन ली। बाद में इस ड्रेस पर किये गए एक पत्रकार के कमेंट पर काफी हंगामा भी हुआ.