वेलेंटाइन के मौके पर बाइक पर घूमती दिखी ये जोड़ी, अब बीच सड़क घेरा फैंस ने तो लगे शर्माने!

0
317
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की खूबसूरत जोड़ी अभिनेत्री सारा अली खान व कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की स्क्रीनिंग काफी खास रही। दरअसल स्क्रीनिंग के वक्त कार्तिक सारा को बाइक में बैठा कर थियेटर पहुंचे। वहीं कई और फिल्मी सितारों ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन सबके बीच खास बात ये रही की कार्तिक अपनी कोस्टार सारा को बाइक में बिठा कर लाए थे।

बता दे की कार्तिक और सारा को यहां भी राहत नही मिली क्योंकि उन्हें बीच सड़क उनके फैंस और कैमरामैनों ने घेर लिया और दोनों शर्माने लगे। सारा और कार्तिक इन दिनों अपनी नई फिल्म “लव आजकल 2” को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है।

बता दे की कार्तिक आजकल अपनी रॉयल इंफील्ड पर काफी घूमते हुए नजर आते है। लेकिन यहां भी मीडिया और उनके फैंस ने उनका पीछा नही छोड़ा, और दोनों कैमरे में कैद हो गए। उनके फैंस ने उन्हें बीच सड़क पर घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे यह सब देख कार्तिक और सारा काफी शर्माने लगे।

बता दे की  बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए एक स्टंट था। सारा हर बार की तरह सफेद सलवार सूट में बड़ी ही खूबसूरत लग रही थी। और कार्तिक भी चश्मा पहने हुए काफी कूल लग रहे थे। दोनों की फिल्म लव आजकल 2 अब सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है।

- Advertisement -