श्रीदेवी से पहले इन 5 अभिनेत्रियों की मौत पर भी उठ चुके हैं सवाल, जानिये इनके बारे में!

0
2949
- Advertisement -

परवीन बाबी

अपने ज़माने की हॉट एंड अभिनेत्रियो में से एक अभिनेत्री परवीन बाबी के जीवन का अंत गुमनामी के साथ हुआ। 1986 में रिलीज हुई फिल्म अविनाश के बाद वो फिल्मी पर्दे से दूर हो गईं। उन्होंने फिल्मी पार्टियों में शिरकत करना बंद कर दिया। 55 साल की उम्र में 20 जनवरी 2005 को उनकी लाश जुहू के एक अपार्टमेंट में मिली। उनकी मौत इतनी गुमनामी में हुई कि मरने के तीन दिन बाद उनके पड़ोसी जानकारी मिलती थी।

- Advertisement -