काम से समय निकाल कर छुट्टियां मना रही है नेहा कक्कड़, जानिए क्या है उनके हॉलिडे प्लान!

0
470
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने शो इंडियन आइडियल में अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में आयी थी। नेहा अपने लगातार कॉन्सर्ट और रिकॉर्डिंग में काफी समय से व्यस्त है। लेकिन नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में फ़ूड ट्रिप का प्लान बनाया है। खबरे है की नेहा ने पहले से ही एक महीने के ब्रेक की योजना बनाई थी, लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल को देखते हुए अब वह सिर्फ 10 दिन हॉलिडेज़ पर रहेंगी।

नेहा कक्कड़ पहले इन वैकेशन के लिए विदेश जाने वाली थी, क्योंकि उनके आने वाले कई कॉन्सर्ट इंडिया के बाहर होने वाले थे। लेकिन नेहा ने अपना मन बदल लिया और अब यह मल्टी टैलंटेड आर्टिस्ट इंडिया की राजधानी दिल्ली में ही अपनी छुट्टियां बिताएंगी और सबसे पहले वे फ़ूड ट्रिप का मज़ा लेंगी।

इस बारे में नेहा ने कहा, “मैं सिर्फ खाने के लिए दिल्ली में हूं। मैं यहां पर स्ट्रीट फ़ूड से लेकर बढ़िया खाने तक सब का आनंद उठाऊंगी। मुझे कभी भी तीन दिन से ज़्यादा अपने घर से बाहर रहने का मौका नही मिला है। मैं टिक्की, चाट और मोमोज़ सब चीज़ें खाने वाली हूं। यह मेरा सबसे बड़ा फ़ूड ट्रिप होगा।”

दिल्ली के बाद नेहा कक्कड़ ऋषिकेश जाएंगी जिसके बारे में बात करते हुए हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी अंतर्शुद्धि के लिए ऋषिकेश जाउंगी। मै वहां पर ध्यान लगाने, योग करने और सादा भोजन खाने की योजना बना रही हूं। स्पा मेरे वहां रहने की बड़ी वजह है।” अपनी इस तरोताजा यात्रा के बाद नेहा कक्कड़ ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया और यूएसए में कॉन्सर्ट करेंगी, जल्द ही वह एल्बम में भी नज़र आएंगी।

- Advertisement -