साउथ इंडस्ट्री में चला टीवी एक्ट्रेस दिगांगना का जादू, बनीं निर्माताओं की पहली पसंद!

0
916
- Advertisement -

दोस्तों टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस सीजन 9’ में नजर आईं एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी और  शो ‘एक वीर की अरदास वीरा’ से लेकर टॉलीवुड फिल्म ‘हिप्पी’ तक लगातार कामयाबी को छुने वाली दिगांगना ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन शो ‘वीरा’ से की थी। तो वहीं एक ही दिन में दो फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने अपने भविष्य के लिए नए रास्ते बना लिये है।

तीन बॉलीवुड और एक टॉलीवुड फिल्म से शुरुआत करने वाली दिगांगना दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन गई हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता कलईपुलि एस थानु ने दिगांगना सूर्यवंशी की तुलना दिग्गज अभिनेत्री जया ललिता से की जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है। टी एन कृष्णा द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘हिप्पी’ और साउथ सुपरस्टार कार्तिकेय गुम्माकोंडा के साथ डेब्यू दिगांगना साउथ में पोपुलर होती जा रही है।

बता दे की दिगांगना के पास अब तीन साउथ फिल्म है। जिनमे से दो तेलुगु फिल्म है,और एक तमिल है। उनकी अगली तेलुगु फिल्म ‘वलयम’ है जो एक सस्पेंस थ्रिलर होगी, जिसमे दिगांगना लक्ष छडालवाड़ा के साथ नजर आने वाली है।जिसे रमेश कदुमुला द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।उनकी तीसरी तेलुगु फिल्म अभी फिलहाल अनटाइटल्ड है, जिसमें तमिल सुपरस्टार शिवा, दिगांगना  सूर्यवंशी के अपोजिट नजर आएंगे, ये मूवी लव स्टोरी होगी।

साथ ही दिगांगना सूर्यवंशी फिल्म ‘धनुसु रासी नेयारगले’ के साथ तमिल इंडस्ट्री में भी डेब्यू करेगी जिसमे उनके साथ हरीश कल्याण नजर आने वाले है। जिसका निर्देशन संजय भारती करने वाले है। दिगांगना अपने अभिनय से सभी को एंटरटेन कर रहीं हैं। दिगांगना ने अपने करियर की शुरुआत महज 7 साल की उम्र में की थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिगांगना ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ टीवी शो में नजर आई थीं। उसके बाद ‘शकुंतला’, ‘कुबूल है’ जैसे शो में काम करने के बाद उन्हें असली पहचान ‘एक वीरा की अरदास-वीरा’ सीरियल के जरिए मिली। 2015 में वे ‘बिग बॉस सीजन 9’ में नजर आईं।

- Advertisement -