क्या हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग करली सगाई? हीरे की रिंग पहन शेयर की तस्वीरें

0
393
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बाॅस 13’ में नजर आ चुकी पंजाब की जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इन दिनों आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस 13 के प्रेमी जोड़े आसिम रियाज और हिमांशी खुराना प्रेम गीत ‘काला सोहना है’ में एक साथ नजर आएंगे। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है और रजत नागपाल ने संगीत से सजाया है।

‘बिग बॉस’ के घर में आसिम और हिमांशी की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। दोनों ने घर में एक-दूसरे के साथ एक बहुत ही खास बंधन बनाया। हाल ही में हिमांशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसे देखने के बाद असीम और हिमांशी फैंस काफी खुश हो जाएंगे। इन तस्वीरों में हिमांशी एक शख्स का हाथ थामें दिख रही हैं। इसके साथ ही इस तस्वीर में वह अपनी नई रिंग फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं।

इन तस्वीरों को देखने आप को लगेगा की आसिम और हिमांशी ने सगाई कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं है। हिमांशी ने इन तस्वीरों के जरिए एक ज्वैलरी ब्रांड का एंडोर्समेंट किया है। इन तस्वीरों शेयर करते हुए हिमांशी ने इशारों-इशारों में कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने हां कह दी है। इसका मतलब साफ है कि उन्होंने सारे बंधंनों को तोड़कर अपने प्यार को स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि हिमांशी इन दिनों आसिम के साथ अपने नए साॅन्ग ‘कल्ला ही सोना नहीं’ की शूटिंग में बिजी है। साॅन्ग की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही है। आए दिन सेट से कपल की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। यह साॅन्ग 19 मार्च को रिलीज होगा।

- Advertisement -