दोस्तों अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ के भारतीय रूपांतरण ने भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है। प्रतियोगियों के अलावा, दर्शकों ने जजों में भी गहरी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। पैनल में शामिल प्रत्येक जज अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी है। लेकिन क्या आप उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो यहां शार्क टैंक इंडिया के जजों की योग्यता के बारे में दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
- Advertisement -
नमिता थापर
नमिता इमक्योर फार्मा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की डॉयेरेक्टर हैं. थापर महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार के लिए एक्टिव रहती हैं। नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के Fuqua से एमबीए भी कर रखा है।
पीयूष बंसल
लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ, पीयूष बंसल ने मैकगिल यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पास आईआईएम, बैंगलोर से उद्यमिता में स्नातकोत्तर डिग्री भी है।
ग़ज़ल अलगी
ग़ज़ल मामाअर्थ के को-फाउंडर और सीईओ हैं। बेहद ही कम वक्त में इनकी कंपनी ने बाजार पर जगह बनाई। इनके पास इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री है।
अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के संस्थापक हैं। उन्होंने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वो शार्क टैंक के ज़रिए दर्जनों कंपिनयों में पैसा लगा चुके हैं।
अशनीर ग्रोवर
अशनीर फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और एमडी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री ली है। उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया है।
अमन गुप्ता
अमन गुप्ता ‘बीओएट’ के को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी कंपनी ऑडियो आधारित डिवाइस बनाती है। अमन ने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस से फाइनेंस और स्ट्रैटिजी में MBA कर रखा है।
विनीता सिंह
विनीता सिंह सुगर कास्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर हैं। विनीता फार्चून की 40अंडर 40 में भी जगह बना चुकी हैं। IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है।