दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ लोगो को काफी पसंद आ रहा है साथ शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी लोगो को प्रेरणा के रोल में काफी पंसद की जा रही है।बता दे की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों सीरीयल में प्रेग्नेंट लेडी का रोल कर रही हैं। वो प्रेरणा का रोल निभा रही हैं। वैसे उनका रोल तो सीरीयस है लेकिन एरिका सेट पर काफी मस्ती मजे करती हैं। सेट से अपनी मस्ती की वीडियो पोस्ट रहती हैं, हाल ही में एरिका एक और ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो बिन लंहगे के ही सेट पर आ जाती हैं।
बता दे की वायरल वीडियो में डायरेक्टर एरिका से शॉट देने के बुलाते हैं। इस वीडियो में एरिका सिर पर हैवी दुपट्टा ओढ़े सेट पर आती हैं और कहती हैं कि, वह आ गईं है और पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन उन्हें देखकर डायरेक्टर और वहां मौजूद अन्य सभी लोग हैरान रह जाते हैं। जब सब उनकी तरह एक टक देखने लगते हैं तो वो कहती हैं कि क्या हुआ। एरिका पूछती हैं कि, उन्हें ऐसे क्यों देख रहे हैं ? इसपर डायरेक्टर कहते हैं कि, ‘पहले घाघरा तो पहन कर आओ।’
इसपर एरिका का चेहरा देखने लायक होता है। इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद एरिका कहती हैं मैं अपने बेबी और लहंगा भूल गई।एकता कपूर का टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।एरिका की इसी तरह की एक और वीडियो है जिसमें वो प्रेग्नेंट गेटअप में हैं और बॉलीवुड के कई गानों पर डांस कर रही हैं। कसौटी जिंदगी में एरिका के अलावा पार्थ समथान, आमना शरीफ, साहिल आनंद और पूजा बनर्जी अहम रोल मे हैं।