बेटी अर्प‍िता ने दिया बेटी को जन्म, सबसे पहले अस्पताल मिलने पहुंचीं मां हेलन !

0
931
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के दबंग सितारे सलमान खान के 54वें जन्मदिन पर उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा के घर एक बच्ची का जन्म हुआ। अर्पिता ने पहले ही ये बता दिया था कि वे इस खास मौके पर भाईजान को स्पेशल गिफ्ट देंगी। अब अर्पिता एक बार फिर से मां बन गई हैं।

खबरों के मुताबिक, अर्पिता खान शर्मा अपने भाई सलमान खान  के जन्मदिन पर ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने सी-सेक्शन से डिलीवरी कराने के विकल्प को चुनाखबर चल रही थी कि अर्पिता, बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए सुबह 9 बजे से 1 बजे के बीच में जन्म देंगी। अर्पिता ने हिंदुजा अस्पताल में दोपहर को बेटी को जन्म दिया।



इस खुशी के मौके पर पूरा खान परिवार अस्पताल अर्पिता के साथ दिखा। अस्पताल के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें हेलेन, करीबियों के साथ नजर आ रही हैं।इसके अलावा सलमान खान के रिश्तेदार बहन अलवीरा के पति एक्टर अतुल अग्निहोत्री अस्पताल अर्प‍िता को देखने पहुंचे।

साथ ही परिवार के और भी करीबी सदस्य इस खुशी के क्षणों का हिस्सा बनने अस्पताल पहुंचे।ऐसी उम्मीद है कि धीरे धीरे बॉलीवुड से भी सलमान खान के करीबी और खान परिवार से अच्छे ताल्लुकात रखने वाले सेलेब्स अस्पताल पहुंचने वाले हैं। बता दें कि भाईजान को जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

- Advertisement -