सलमान खान की फिल्म रेडी के ‘छोटे अमर चौधरी’ का नि’धन, 27 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौ’त

मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर मोहित बघेल का 27 वर्ष की उम्र में नि’धन हो गया है. मोहित बघेल छोटी उम्र में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे. कड़ी मेहनत और लगन से मोहित बघेल ने छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई थी. छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो में झंडा गाड़ने के बाद मोहित ने बॉलीवुड का रुख किया था. सलमान खान और आसिन के साथ भी मोहित काम किया था. उन्होंने रेडी फिल्म में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था. मोहित बघेल के नि’धन से ब्रजवासियों में शोक की लहर है.


यूपी के छोटे से शहर मथुरा से निकलकर मायानगरी मुंबई में अपनी प्रतिभा से धमाल मचाने वाले हास्य कलाकार मोहित बघेल की मौ’त से पूरा शहर दुखी है. महज 27 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हारने वाले इस कलाकार की मौ’त को लेकर शहर में इस बात की चर्चाएं भी हैं कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में मोहित को सही इलाज नहीं मिल सका. कैंसर पीड़ित मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे मथुरा स्थित अपने घर पर ही थे.

चुके मोहित की मौ’त की वजह केंसर जैसी घातक बीमारी में लॉक डाउन ओर अपने ही शहर में इलाज न मिलना रहा । बॉलीबुड कलाकार सलमान खान के साथ रेडी फ़िल्म में दमदार भूमिका निभाने वाले मोहित के एकाएक चले जाने से परिजनों दोस्तो व फ़िल्म जगत के लोग हैरान है । बताया जा रहा है कि मोहित पिछले कुछ समय से केंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे और नॉइड में उनका उपचार चल रहा था मोहित फिलहाल मथुरा में ही अपने घर पर थे । आज अचानक सुबह उनकी हालत बिगड़ी ओर उन्हें नयति हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ हॉस्पिटल ने उन्हें भर्ती करने से इंककर कर दिया मोहित के परिजनों का। अ आरोप है कि यदि नयति में कुछ प्राथमिक उपचार मिक जाता तो शायद मोहित जिंदगी की जंग नही हारता । मोहित के जानने वाले उसके दोस्त काफी दुखी है कि जिसने इतनी सी उम्र में इतना नाम कमाया था एक मिसाल कायम की आज वह सिर्फ अपना नाम हमे छोड़ गया ।

About Shailendra

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *