ये हैं बॉलीवुड के 5 पॉपुलर घरानों के दामाद, 4 नंबर का नाम जानकर नही होगा यकीन!

0
8418
- Advertisement -

दोस्तों 60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे अभिनेता कुमार गौरव ने 80 के दशक में फिल्म जगत में धमाकेदार इंट्री हुई। कुमार गौरव का 11 जुलाई को जन्मदिन है। बता दे की कुमार गौरव ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है,वह अपने पिता की तरह ही बड़ा स्टार बनना चाहते थे लेकिन दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। कुमार गौरव संजय दत्त के साथ फिल्म नाम में काम किया था, संजय दत्त कुमार गौरव के साले हैं।  कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की है, बता दे की बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो पॉपुलर घरानों के दामाद हैं। आईये जानते है इन बड़े घरानों के दामादो के बारे में!
कुनाल खेमू

बॉलीवुड फिल्म जगत में चाइल्ड स्टार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कुनाल खेमू ने अपने से उम्र में पांच साल बड़ी गर्लफ्रेंड सोहा अली खान से शादी की है। बता दें कि सोहा पटौदी खानदान की बेटी हैं। इनकी शादी साल 2014 में हुई थी और इनकी एक बेटी इनाया भी है।

- Advertisement -