पापा के साथ मस्ती के मूड में नजर आई टीवी की ये उभरती हुई अभिनेत्री, पापा से करती है बेहद प्यार!

0
398
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की उभरती हुई अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा सुर्खियों में है। अभी फ़िलहाल वो किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर वे एक्टिव रहती है अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है जो उनके फैंस को काफी पसंद करते है।

कलर्स चैनेल पर आने वाले फुलवा सीरियल और तू आशिकी में पंक्ति शर्मा का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाली जन्नत जुबैर रहमानी ने कम उम्र में ही काफी शोहरत हासिल कर ली हैं। कुछ मूवी और काफी सीरियल और विज्ञापनों में काम कर चुकी जन्नत को छोटी उम्र में ही एक्टिंग में बहुत अनुभव हो गया हैं। टीवी पर आखरी बार इन्हे ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो आपके आ जाने से में देखा गया था।

हाल ही में जन्नत की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमे वो अपने पापा के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आ रही है। तस्वीरों में बाप बेटी के बीच काफी प्यार नजर आया और दर्शकों ने भी इन तस्वीरों को खूब पसंद किया। अब के समय में जन्नत टीवी शो को छोड़ म्यूजिक एल्बम में काम करना पसंद कर रही है।

जन्नत का मानना है की टीवी इंडस्ट्री से ज़्यादा उन्हें सोशल मीडिया से पहचान मिल रही है। सोशल मीडिया पर वो अपने वीडियो भी शेयर करती है। कुछ माह पहले ही जन्नत फैसल शेख के साथ फ्रूटी लगदी है एल्बम सांग में नज़र आयी थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया था।

- Advertisement -