ट्रोलर्स के डर से गोविंदा ने ऑफ किया कमेंट, कृष्णा अभिषेक बोले- मेरे लिए वो हमेशा हीरो नंबर 1 ही रहेंगे!

0
98
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई जगजाहिर है। दोनों एक दूसरे को कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन अपने नए गाने को लेकर ट्रोल हो रहे गोविंदा को उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने हीरो नंबर वन बताया है। दरअसल हाल ही में गोविंदा ने अपना नया गाना ‘मेरे नाल’ रिलीज किया, लेकिन यूट्यूब पर उन्होंने कमेंट्स का ऑप्शन ऑफ कर दिया। इससे पहले उन्होंने एक गाना ‘हेलो’ रिलीज किया था, जिसके कारण उन्हें फैंस ने खूब ट्रोल किया।

- Advertisement -

इस मामले में कृष्णा ने अपने मामा का साथ देते हुए कहा है- मेरे लिए वो हमेशा हीरो नंबर 1 ही रहेंगे। दरअसल कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्ते में कड़वाहट सभी को पता है। जब-जब गोविंदा कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनाकर आए तब-तब कृष्णा शो से नदारद रहे।

एक कॉमेडी शो में कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘मैंने गोविंदा को मामा रखा है।’ इस मजाक के बाद से गोविंदा उनसे नाराज हैं। इतना ही नहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। उस वक्त गोविंदा ने भी पैसे लेकर डांस परफॉर्म किया था। जब यह ट्वीट गोविंदा की पत्नी सुनीता ने देखा तो उन्हें लगा कि वह उनके पति के लिए लिखा गया है। यहीं से उनके बीच अनबन शुरू हुई और बातचीत बंद हो गई जो आज तक चल रही है।

लोहड़ी के मौके पर गोविंदा ने ‘मेरे नाल’ गाना रिलीज किया था और कैप्शन में लिखा था, ‘मैं अपना नया ट्रैक ‘मेरे नाल’ प्रेसेंट कर रहा हूं। उम्मीद है कि ये आपको पसंद आएगा और आप लोहड़ी पर इसी गाने पर डांस करेंगे।’ हालांकि उन्होंने कमेंट ऑफ रखा, जिसके बाद से कहा जा रहा था कि गोविंदा ने ट्रोल्स के डर से ऐसा किया।

- Advertisement -