दूसरी बार प्रेग्नेंट है ये फेमस एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें !

0
301
- Advertisement -

दोस्तों अमेरिकी जानी मानी एक्ट्रेस जेना देवान एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। जेना दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हैं। ऐसे में जेना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जेना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी सारे फोटोशूट कराए हैं जेना देवान की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

बता दे की फैमिली प्लानिंग को लेकर जेना ने खुलकर बात की है कि वह भविष्य में और ज्यादा बच्चे करने की योजना बना रही हैं या नहीं’डेलीमेल डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘ही सैड, एला डिजो’ पोडकास्ट में जेना ने बताया कि कैसे लोग उनसे भविष्य में और बच्चे करने को लेकर पूछते रहते हैं।

अमेरिकी अभिनेत्री जेना डुआन दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हैं और उन्होंने इस बार में खुलकर बात की है कि वह भविष्य में और ज्यादा बच्चे करने की योजना बना रही हैं या अभिनेत्री ने कहा, “लोग मुझसे पूछते रहते हैं ‘क्या अब और बच्चे नहीं करोगी?’ यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प है। ‘क्या मैं और बच्चे करना चाहती हूं?’ मैं नहीं जानती, मैं यह यूनिवर्स पर छोड़ती हूं।”

डेना पूर्व पति चैनिंग टैटम से छह वर्षीय बेटी एवर्ली की मां हैं और अब प्रेमी स्टीन केजी के बच्चे की मां बनने वाली हैं, जेना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी सारे फोटोशूट कराए हैं। तस्वीरों से साफ जाहिर की इन दिनों को अपने मंगेतर के साथ समय बिता रही हैं।

- Advertisement -