हाउसफुल 4 और मार्जवान साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुःख!

0
330
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्मों हाउसफुल 4 और मरजावां में काम करने वाले साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकार की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। अभिनेता अक्षय कुमार ने इस खबर का खुलासा करने और निमिश के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

खबरों की माने तो 29 वर्षीय निमिश को उच्च रक्तचाप का सामना करना पड़ा जो मस्तिष्क रक्तस्राव का कारण बना। ट्विटर पर खबर साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘निमिष पिलंकर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, वह भी इतनी कम उम्र में। मेरा दिल इस कठिन समय में उसके परिवार के साथ हैं।”

साथ ही विपिन शर्मा, जिन्हें तारे ज़मीन पर और पान सिंह तोमर जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है, ने ट्विटर पर लिया और बताया कि कैसे तकनीशियन अंडरपेड और ओवरवर्क होते हैं। बता दे कीनिमिष का बॉलीवुड में पहला प्रोजेक्ट सलमान खान की रेस 3 था। उन्होंने हाउसफुल 4, बाईपास रोड, मारजावन और अन्य जैसी फिल्मों में काम किया।

- Advertisement -