मेरी मां चली गई, बाबा चले गए… मैं भी चला जाऊंगा ऐसा बोल जैकी श्रॉफ ने फैंस को सझाई ज़िंदगी की सचाई, देखे वीडियो!

0
140
- Advertisement -

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता हैं, जो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जैकी श्रॉफ ने इस इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बोलने के अंदाज को भी पसंद करते हैं। हर किसी को उनकी जिंदादिली काफी पसंद आती है और इसी वजह जहां पर जैकी श्रॉफ जाते हैं वहां सबको खुश कर देते हैं। हाल ही में, जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता जीने और मरने की बात कर रहे हैं। वीडियो की खास बात ये है कि अभिनेता इसमें खुलकर जीने की बात कर रहे हैं, क्योंकि मौत का भरोसा नहीं है।

- Advertisement -

जैकी श्रॉफ का ये वीडियो पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता कहते हुए दिख रहे हैं, ‘मेरी मां मरी, बाबा मर गए और भाई भी चला गया। एक-एक करके सब चले गए।’ अभिनेता ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘हम लोग आए और हम भी चले जाएंगे एक दिन। अब सब कुछ लेकर घूमना नहीं है। मेरी जिंदगी से तीन लोग चले गए और तीन नए आ गए। कृष्णा आईं, टाइगर आया और एक औरत भी आईं। इसी से लाइफ बैलेंस होती है। एक दिन आएगा मैं भी चला जाऊंगा और तब कोई नया आएगा।’


इसके आगे जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘ये कहानी चलती रहेगी और इसे ही जिंदगी कहते हैं। आस-पास गम देखें तो अपना गम बहुत कम है भाई… याद रखना ये बात। कभी रोना मत कि मुझे ये नहीं मिला वो नहीं मिला या मेरी उम्र हो गई और मुझे अब तक काम नहीं मिला। अच्छे-अच्छे लोग चले जाते हैं कोई किसी को याद नहीं रखता। इस दुनिया में जो जिसके लिए पैदा हुआ है वो उसकी जिंदगी में होगा। सब खुश है अपनी जगह।’

इस वीडियो के आखिर में जैकी श्रॉफ कहते हैं, ‘गम सबके पास है। मरना सबको है। माता-पिता से प्यार करना या बच्चों से प्यार करना। लेकिन एक दिन जाना सबको है। दिल टूटता है लेकिन रोते रहने का काम नहीं है क्योंकि अगर रोते रहेंगे तो हमेशा रोते ही रहेंगे इसलिए एनर्जी बढ़ाओ, ऐसे जियो की लोग याद रखें। अपने चेहरे पर स्माइल रखो हमेशा।’ जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘स्वामी दादा’, ‘हीरो’, ‘अंदर बाहर’, ‘युद्ध’, ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी हिट फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

- Advertisement -