बिग बॉस से निकलने के बाद जय भानुशाली ने बिताए पत्नी और बेटी हसीन पल, वायरल हुई बैडरूम की फोटोज!

0
123
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के जाने माने एक्टर और एंकर जय भानुशाली ‘बिग बॉस 15’ से बाहर हो गए हैं। जय बिग बॉस के घर में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए जिसके कारण उसे आना पड़ा। जय इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने पत्नी माही विज और बेटी तारा के साथ बेडरूम से एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

- Advertisement -

तस्वीर में जय अपनी पत्नी माही और लाडली तारा के साथ बेड पर सो रहे हैं। एक्टर ने आंखें बंद की हुई हैं। माही अपने पति जय पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। माही जय के हाथ पर किस कर रही हैं और तारा अपने मम्मी पापा के बीच में सो रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए जय ने लिखा- ‘परिवार के साथ और बदलाव के लिए सुबह-सुबह मुझे जगाने के लिए तेज संगीत नहीं… मेरी असल जिंदगी के साथ बिग बॉस माही विज और तारा के साथ।’ फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले जय ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर बिग बॉस के बाहर आने के बाद पत्नी माही से मिलते हुए नजर आए थे। जय घर आ रहे होते हैं लेकिन रास्ते में ही उनकी पत्नी माही मिल जाकी है और दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं।

 

- Advertisement -