देवी लक्ष्मी के अवतार में हार्ले डेविडसन पर बैठी नजर आईं अभिनेत्री कंगना रानौत!

0
330
- Advertisement -

दोस्तों हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमेशा बताते है की जहा स्वच्छता रहती वही पर ईश्वर का निवास होता है और इस सबक को हमने आज के समय में अनदेखा कर दिया है, लेकिन ‘स्वच्छ भारत’ के नए एड में यह पुरानी कहावत आपको इस सबक को रिकॉल करती है। अगर किसी को प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ भारत’ भूल गया हो, तो यह नया वीडियो आपकी याददाश्त को जगाने का भी काम करता है।


इस एड में कंगना रनौत को धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के रूप में दिखाया है, इस नए एड कैंपेन ‘डोंट लेट हर गो’ पुरानी कहावत को चरितार्थ करता दिखाया गया है, क्योंकि इसमें देवी उन लोगों को छोड़ कर चलीं जाती हैं, जो गंदगी फैलाते हैं। सफाई एक अच्छी आदत है और इस एड में भी यही सन्देश दिया गया है।

यदि हम सफाई नहीं रखते हैं, तो हम अपना धन और समृद्धि खो देंगे। इस एड में ईशा कोप्पिकर, ओमकार कपूर, और रवि किशन जैसे अन्य पॉपुलर चेहरे हैं और इस एड को आवाज़ दी है महानायक अमिताभ बच्चन ने जो अपने आस पास सफाई रखने की गुजारिश कर रहे है।

- Advertisement -
- Advertisement -