हिमाचल की एक साधारण लडकी से कैसे बनी बॉलीवुड क्वीन, कंगना रनौत नें खुद शेयर की 15 सालो की जर्नी!

0
150
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत पर होने वाली है| हिमाचल की वादियों में जन्मी कंगना रनौत आज मुंबई जैसे शहर में आकर फिल्म जगत में अपनी एक तगड़ी पहचान बना चुकी हैं| और इसके लिए इन्होने काफी लम्बे वक्त तक इंडस्ट्री में काम किया है और आज अपनी मेहनत और लग्न के दम पर ही इन्होने इस बड़े मुकाम को हासिल किया है| बता दें के कंगना को आज फिल्म जगत में आये लगभग 15 साल हो चुके हैं और ऐसे में इतना लम्बा वक्त गुजाने के बाद एक्ट्रेस नें एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को इस बात की जानकारी दी है|

- Advertisement -

कंगना नें बीते बुधवार के दिन एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए अपनी पहली फिल्म गैंग्स्टर की यादों को ताज़ा किया था| और आगे इन्होने अपने नोट में उस फिल्म की और अपनी सफलता की कहानी का ज़िक्र किया था| यह नोट कंगना नें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था| इसके साथ कंगना नें तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमे एक इनकी बचपन की तस्वीर थी औ एक इनकी अभी की तस्वीर थी|

बात करें अगर कंगना की इन दोनों तस्वीरों की तो इनमे काफ अंतर है| एक तरफ कंगना जहाँ काफी छोटी और घुंघराले बालों के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं वहीँ दूसरी तस्वीर तब की है जब ये बॉलीवुड की बेहद फेमस और ग्लैमरस एक्ट्रेस बन चुकी है| और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना नें अपने उस वक्त और इस वक्त में जो अंतर है उसे बताने की कोशिश की है|

अपनी 15 सालों की स्ट्रगल स्टोरी को बताते हुए इन्होने बताया है के इनकी पहली फिल्म गैंगस्टर 15 साल पहले इसी दिन रिलीज़ हुई थी| वहीँ आगे कंगना नें बताया के उनकी और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ की स्ट्रगल स्टोरी एक जैसी ही है| बस अंतर दोनों में इतना था के शाहरुख़ खान दिल्ली के कान्वेंट स्कूल में पढ़े थे और उनकी कम्युनिकेशन और अंग्रेजी ठीक थी और वहीं दूसरी तरफ खुद को लेकर कंगना नें बताया के हिमाचल के गांव के स्कूल में उन्होंने पढाई की थी जिसके चलते अंग्रेजी में वो उतनी अच्छी नही थी|

कंगना नें बताया के उन्हें हर कदम पर अपने पिता और दादा के खिलाफ जाना पड़ता था और आज 15 सालों बाद जो सफलता मिली है ये उसी लगन की दें है| बता दें के कंगना की यह फिल्म साल 2006 में रिलीज़ हुई थी जिसमे इनके साथ लीड एक्टर के रोल में इमरान हाश्मी नजर आये थे| बता दें के कंगना के इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु नें किया था| हालाँकि यह फिल्म उतनी सक्सेसफुल नही रही पर कंगना को इससे गजब की पहचान हासिल हुई|इसके बाद कंगना को एक के बाद एक कई फ़िल्में मिली और अभी हाल ही में आई कई सुपरहिट फिल्मों में भी कंगना नजर आ चुकी है|

- Advertisement -