करीना कपूर ने घर पर होस्ट की थैंक्सगिविंग गेट-टुगेदर, बहन करिश्मा और BFF मलाइका ने मचाया धमाल!

दोस्तों दुनियाभर में 26 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे के तौर पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को उनका साथ देने के लिए थैंक्स कहते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक थैंक्सगिविंग गेट-टुगेदर होस्ट किया, जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की, जहां उन्होंने जमकर सेलिब्रेशन किया। अब इस अवसर की एक्ट्रेसेस की इनसाइड तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज में डीवाज जमकर मस्ती करते हुए और एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-gobble till you wobble. इस तस्वीर में उनके साथ मलाइका और करीना स्टाइलिश अंदाज में पोज देती दिख रही हैं।

एक अन्य तस्वीर में करीना की मैनेजर पूनम दमानिया करीना, मलाइका और मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ पूनम ने कैप्शन दिया, ‘थैंक्सगिविंग नाइट फॉरएवर आभारी।  बता दें, बहन करीना-करिश्मा की जोड़ी और मलाइका-अमृता एक साथ जबरदस्त बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्हें अक्सर हैंगआउट करते, पार्टी करते और यहां तक कि एक साथ वेकेशन पर जाते हुए देखा जाता है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *