दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म हाउसफूल 4 में नज़र आये थे उनकी फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वही हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ का टीजर शेयर किया है।
बता दे की इसमें वे कृति सैनन की बहन नूपुर सेनन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में बी प्राक भी नजर आए हैं, जो ‘तेरी मिट्टी’ और ‘अल्लाह मालिक तू’ के बाद तीसरी बार अक्षय की आवाज बने हैं। यह गाना 9 नवम्बर को रिलीज किया जाएगा।
बता दे अक्षय और नूपुर का यह रोमांटिक गाना जानी ने लिखा है। गाने के सिंगर अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ में ‘तेरी मिट्टी’ को अपनी आवाज दे चुके बी प्राक हैं। इनके अलावा फेमस पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क भी वीडियो में नजर आएंगे। गाने की शूटिंग मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में हुई है। वीडियो का डायरेक्शन अरविंद खैरा ने किया है।