दोस्तों दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी हमारे बीच नहीं रहे। अंतिम यात्रा शुरू होते ही गायक की बेटी बिलख-बिलख कर रोने लगीं। ‘लाहिड़ी हाउस’ से बप्पी दा का पार्थिव शरीर विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह ले जाया जा रहा है। बता दें कि बप्पी दा का निधन मंगलवार (15 फरवरी) को रात 11:45 बजे के आस-पास हुआ था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका में थे और वे बुधवार देर रात ही मुंबई पहुंचे हैं।
प्रसिद्ध गायक बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बप्पी दा की अंतिम यात्रा शुरू होते ही गायका की बेटी फूट-फूटकर रोने लगी। परिवार और मनोरंजन जगत के सभी लोग स्तब्ध। अभिनेता राहुल रॉय और कॉमेडियन सुनील पाल उन लोगों में शामिल थे, जो अंतिम संस्कार से पहले बप्पी लाहिड़ी के परिवार से मिलने उनके आवास पर गए थे। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई स्थित विले पार्ले श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम क्रिया की विधि लाहिड़ी हाउस में सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगी।
View this post on Instagram
महान गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है और उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसक उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए एकत्र हुए हैं। उनके पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने के दृश्य सामने आए। अनुभवी गायक-संगीतकार के निधन से परिवार के सदस्य बेहद दुखी हैं। दिग्गज गायक बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। बप्पी दा को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट को फूलों से सजा दिया गया है।
View this post on Instagram
निधन के बाद बप्पी लाहिड़ी का पर्थिव शरीर अस्पताल से घर लाया गया था। बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने के लिए काजोल और उनकी मां तनुजा, अलका याग्निक, राकेश रोशन, शान, चंकी पांडे, अभिजीत भट्टाचार्य, मौसमी चटर्जी, नितिन मुकेश, पद्मिनी कोल्हापुरे, ईला अरुण, नीतू चंद्रा, शिवांगी कपूर, राज मुखर्जी, बिस्वजीत चटर्जी, समेत कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे।