दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की धक् धक् गर्ल अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को आज किसी पहचान की जरुरत नही है, माधुरी ने एक से बढ़ कर एक सुपर हिट फिल्मो में काम किया है जो लोगो को बहुत पंसद भी आई है लेकिन शादी के बाद माधुरी ने फ़िल्मी दुनिया से थोड़ी दुरी बना ली और अपने परिवार के साथ समय बिताने लगी है। बता दे की माधुरी ने साल 1999 में अमेरिका के रहने वाले डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी।
बता दे की जब इन दोनों की शादी हुई थी तब उनके पति माधव इस बारे में बिलकुल नहीं जानते थे की माधुरी बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्टार है और भारत में उनकी इतनी बड़ी फैन फोल्लोविंग है, बता दे की शादी के बाद माधुरी ने दो बच्चो को जन्म दिया जिनका नाम आरिन और रेयान है। बता दे की माधुरी अपने बड़े बेटे आरिन की तस्वीरें शेयर करती रहती है।
आपको बता दे की कुछ समय पहले माधुरी ने अपने बेटे आरिन जो की 16 साल की तस्वीर शेयर की थी, आरिन अपनी माँ की तरह ही एक बॉलीवुड स्टार बनने वाले है। आरिन दिखने में किसी हीरो से कम नही है। माधुरी 90 के दशक की बॉलीवुड की एक बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस रही है। बता दे की माधुरी के माँ बाप की पहली पसंद नेने नहीं थे बल्कि की वो अपनी बेटी की शादी सुरेश वाडेकर से ककरने वाले है जो की उनसे 12 साल बड़े थे पर उन्होंने इस रिश्ते से माना कर दिया क्योकि इनके अनुसार माधुरी काफी दुबली और पतली थी।
आपको बता दे की कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक में नजर आई थी फिल्म फ्लॉप शाबित हुई थी लेकिन काफी सालो बाद माधुरी और संजय दत्त एक साथ एक फिल्म में नजर आये थे। साथ ही माधुरी फिल्म टोटल धमाल में भी नजर आ चुकी है इस फिल्म में वे अभिनेता अनिल कपूर की वाइफ के किरदार में नजर आई थी। ये फिल्म लोगो को पंसद आई थी।
माधुरी ने शेयर की 16 साल के बेटे की लेटेस्ट फोटो, लुक्स में देते हैं बड़े-बड़े हीरो को मात!
- Advertisement -
- Advertisement -