बेटी मीशा ने किया मां मीरा राजपूत का मेकअप, फैन्स बोले- अब तक का सबसे प्यारा मेकअप आर्टिस्ट!

0
136
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही शोबिज का हिस्सा न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अपने वीडियोज और फोटोज फैन्स के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं। अब मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी मीशा से मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं।

- Advertisement -

मीरा राजपूत ने जो वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी बेटी मीशा अपने हाथों से मेकअप ब्रश लिए मां मीरा का आई मेकअप करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘द गर्ल्स क्लब में मेकओवर। मेकअप और फोटो क्रेडिट: लिटिल मिस्सी। अपने बच्चे से अपना मेकअप करवाएं।’ मीरा के वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तक का सबसे प्यारा मेकअप आर्टिस्ट और फोटोग्राफर। तो दूसरे यूजर ने कहा, ‘आपका अब तक का सबसे बेस्ट लुक !! अच्छा किया, मिशुपाई’। एक दूसरे यूजर ने भी कहा,’वह इतनी तेजी से बड़ी हो गई है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

पिछले सप्ताह मीरा ने मीशा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। मीरा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’मुझे तुमसे थोड़ा और प्यार करने दो, इससे पहले कि तुम अब इतनी छोटी न रहो। मेरी बड़ी बेटी अभी भी मुझे गले लगाकर सोना चाहती है ..हां आश्चर्य करने वाली बात नहीं है वह अभी इतनी बड़ी नहीं हुई है। शुक्र है।’ बता दें शाहिद और मीरा की बेटी मीशा इस महीने 5 साल की हो जाएगी। मीरा बेटी के अलग-अलग टैलेंट दिखाती रहती है। कभी बेकिंग करते हुए तो कभी पेंटिंग करते हुए।

- Advertisement -