जन्म लेते ही बच्चा करने लगा ऐसी हरकत, लोग बोले- आ गया पुष्पा राज का बेटा कमलराज, देखे वीडियो!

0
277
- Advertisement -

दोस्तों साउथ फिल्म जगत की पॉपुलर फिल्म पुष्पा आज लोगो के बीच बहुत चर्चा में है, लोगों के दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है। ये फिल्म जबसे रिलीज हुई तबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है। यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि ये वीडियो एक नवजात शिशु का है। जो पैदा होते ही पुष्पा स्टाइल में स्वैग दिखा रहा है।

- Advertisement -

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा, क्योंकि ये नवजात बच्चा पैदा होते ही जो करते हुए दिखाई दे रहा है, वो वाकई हैरान कर देने वाला है। वीडियो में आप देखिए कि ये बच्चा पैदा होते ही कैसे पुष्पा फिल्म  के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर एक्टिंग करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को तो कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा। वीडियो में बच्चा पैदा होते ही कैमरे पर कुछ ऐसा करता दिखाई देता है, जो अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल से बिल्कुल मैच कर रहा है। बच्चे ने जो एक्टिंग की है, ऐसी तो अबतक कोई बड़ा भी कॉपी नहीं कर पाया होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को बार बार देख रहे हैं। हर कोई इस छोटे से बच्चे का फैन हो गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नामक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये पुष्पाराज का बेटा कमलराज है। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है इसकी मां ने पुष्पा फिल्म कुछ ज्यादा ही देख ली है।

- Advertisement -