बाॅडी हगिंग ड्रेस में नोरा फतेही ने फ्लाॅन्ट की दिलबर गर्ल’ की पतली कमरिया, वायरल हो रही फोटोज!

0
117
- Advertisement -

दोस्तों बाॅलीवुड की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस को मदहोश करने में कभी भी नहीं चूकती। नोरा फतेही जब भी बाहर निकलती हैं तो एक फैशन स्टेटमेंट बनाती हैं। हाल ही में एक बार फिर नोरा अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं। तस्वीरों में वह ब्लू कलर की बॉडी-हगिंग को-ऑर्ड सेट में कहर ढा रही हैं। लुक की बाल करें तो नोरा ब्लू क्राॅप टाॅप के साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट में दिख रही हैं।

- Advertisement -

उन्होंने अपने लुक कोन हेयर्स से कंप्लीट किया है। इस दौरान नोरा ने स्लिवर हील्स पेयर किए थे। नोरा कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। काम की बात करें तो नोरा हाल ही में ‘सत्यमेव जयते 2’ के ‘कुसु कुसु’ साॅन्ग में नजर आईं। फैंस इस साॅन्ग में उनके डांस को काफी पसंद कर रहे हैं। ‘कुसु कुसु में नोरा फतेही बेली डांस का जलवा बिखेर रही हैं, जो फैंस को भी लुभाने में कामयाब रहा।

‘दिलबर-दिलबर’ की तरह ‘कुसु-कुसु’ भी हिट हो गया है हालांकि, इसके लिए नोरा फतेही ने कितनी कड़ी मेहनत की। इस दौरान उनके पैर में भी काफी चोट आई थी। नोरा ने बताया कि उन्होंने गाने में ड्रेस से मैच करती हील्स भी पहनी थी। वह जब डांस कर रही थीं, उनके पैर में कांच भी चुभ गया, जिसके चलते उनके पैर से खूब खून निकला।

- Advertisement -