रियलिटी शोज को लेकर राखी सावंत ने किया खुलासा, बोली- ‘मेरा स्वयंवर ढोंग था!

0
288
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल का स्वयंवर ‘मुझसे शादी करोगे’ शुरू हो चुका है। जिसमें पारस छाबड़ा और शहनाज गिल दूल्हा और दुल्हन के रूप में दिखाई दे रहे हैं। बता दे की इससे पहले भी टीवी पर स्वयंवर के शो देखने को मिल चुके है। जिसमे राखी सावंत भी नज़र आ चुकी है, हाल ही में राखी ने अपने स्वयंवर के  शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


बता दे की राखी ने इस इंटरव्यू में रियलिटी शोज और स्वयंवर वाले शोज को लेकर कई राज खोले हैं। राखी ने कहा ‘मेरा स्वयंवर तो ढोंग था। वो एक रियलिटी शो था। रियलिटी शोज असली नहीं होते। कोई भी सच में शादी नहीं करता। शो पर मेरी शादी नहीं हुई और टीवी पर शादी करने के लिए कौन सा भला लड़का मिलेगा? मुझे तो कोई सही नहीं मिला।’

राखी ने आगे कहा ‘मेरी शादी नहीं हुई। हम लोगों ने सिर्फ सगाई की थी। ऐसे सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए होते हैं। अगर आपको शादी करनी हो तो कर सकते हो लेकिन अगर नहीं करनी है तो चैनल आपको शादी के लिए फोर्स नहीं कर सकता है। अगर आप पैसा कमाना चाहते हो तो कर सकते हो। मैंने जरूरत की वजह से ये शो किया था। मैंने इस पैसे से मुंबई में एक फ्लैट खरीद लिया था।’


बता दे की राखी ने कहा ‘शहनाज के पिता ने कहा है कि चैनल उसे 10 लाख रुपए दे रहा है। लेकिन  मुझे 1.5-2 करोड़ रुपए मिले थे। आज के समय में स्वयंवर से उतनी टीआरपी नहीं मिलती जितनी मेरे समय में मिलती थी। राखी की तो साल 2019 में वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं। साथ ही आये दिन किसी न किसी विषय पर राखी वीडियो शेयर करती रहती यही जिसकी वजह से वे खबरों में बानी रहती है।

- Advertisement -