दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाना माना नाम बन चुके अभिनेता रणबीर कपूर वर्तमान समय में अपने पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का जमकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, जब हाल ही में रणबीर कपूर अपने पिता की फिल्म का प्रचार करने एक इवेंट में पहुंचे, तब उन्होंने अपने ताऊ रणधीर कपूर को लेकर एक खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया।
बता दे की अभिनेता रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उनके ताऊ व करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित हैं और इसके शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। यही नहीं, रणबीर कपूर ने अपने ताऊ रणधीर को लेकर एक याद को भी साझा किया है।
रणबीर ने कहा, “मेरे ताऊ रणधीर कपूर डिमेंशिया के शुरुआती स्टेज से गुजर रहे हैं। वह फिल्म देखने के बाद मेरे पास आए और कहा, ‘डैड से कह देना कि, वह अमेजिंग हैं और वह कहां हैं। चलो उन्हें फोन करते हैं।’” रणबीर ने ये भी कहा कि, “कला मेडिकल कंडीशन की सीमा को पार कर देती है और कहानी कहना वास्तव में इसका प्रतीक है।”
डिमेंशिया एक भूलने की बीमारी होती है, जो ज्यादातर 65 साल की उम्र के बाद व्यक्तियों में देखने को मिलती है। इस बीमारी की वजह से व्यक्तियों में सोचने में कठिनाई, व्यक्तित्व में बदलाव, अपनी भावनाओं को नियंत्रित न कर पाना जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर 75 साल के हैं। रणधीर कपूर अपनी फैमिली के साथ अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और अक्सर उन्हें अपनी बेटियों और नातियों तैमूर व जेह के साथ देखा जाता है। रणधीर की इस कंडीशन के बारे में अभी करीना और करिश्मा ने कोई जानकारी नहीं दी है।