लड़ाई झगड़ो के बीच बिग बॉस 13 में दिखा इन कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस!

0
367
- Advertisement -

बिग बॉस 13 का घर जंग का मैदान बना हुआ है। शो में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ बुरी तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हर टास्क में कंटेस्टेंट जोश में होश खोते दिख रहे हैं बिग बॉस 13 में यूं तो कंटेस्टेंट्स के बीच चल रहे झगड़े हावी होते दिख रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच भी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस के पल देखने को मिले है। आईये जानते है उन कंटेस्टेंट्स के बारे में!
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

बता दे की पारस छाबड़ा पंजाबी कैटरिना शहनाज गिल की शो में नजदीकियां बढ़ाते  दिखी थी लेकिन बाद में पारस माहिरा की ओर आकर्षित हो गए। दोनों हाल ही में एक-दूसरे को गाल पर किस करते भी नजर आए थे। इन दोनों के बीच बढ़ते रिश्ते पर पारस की गर्लफ्रेंड आक्षांशा पुरी ने नाराजगी जाहिर की है।
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज

पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में भी अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर बात करती दिखी थीं। बावजूद इसके आसिम ने उनके लिए फीलिंग्स जाहिर की। हिमांशी ने उन्हें अच्छा दोस्त बताया जिसके बाद दोनों ने हग और गाल पर किस किया। बाद में भी आसिम हिमांशी के लिए प्रटैक्टिव बने रहे।
अरहान खान और रश्मि देसाई 

अभिनेत्री रश्मि और अरहान खान के अफेयर शो में आने से पहले ही खबरो में रहा है, लेकिन जब अरहान की जब बिग बॉस 13 के घर में एंट्री हुई तो रश्मि देसाई को एक बड़ा इमोशनल सपॉर्ट मिल गया। दोनों हमेशा एक-दूसरे को लेकर प्रोटेक्टिव नजर आते हैं। अरहान कई बार रश्मि को हग करते और उनके सिर पर किस करते दिख चुके हैं।
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली

विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ‘नच बलिए 9’ के सबसे विवादित कपल रहे थे। दोनों के बीच कितनी कड़वाहट है यह इनके बयानों से सामने आ गई थी। इसके बाद जब विशाल के बाद बिग बॉस में मधुरिमा की एंट्री हुई तब भी इनके बीच की दूरी सभी ने देखी। इस सबके बावजूद विशाल और मधुरिमा न सिर्फ कोजी मोमेंट्स शेयर करते बल्कि मॉर्निंग किसेस शेयर करते भी दिखे।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

बता दे की शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच एक अलग ही रिश्ता देखने को मिला है। दोनों के बीच झगड़े और प्यार दोनों देखने को मिला है, शहनाज हमेशा सिद्धार्थ को मनाने और उनसे गले लगते दिखती हैं। एक एपिसोड में शहनाज ने खुद कहा था कि लड़ाई होने पर भी वह सिद्धार्थ के बारे में सोचती रहती हैं और उन्हें लगता है कि जब वह उनसे बात नहीं करती हैं तो सिद्धार्थ को भी अच्छा नहीं लगता।
- Advertisement -