समाने आई कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी के बेबी शावर की तस्वीरे, इस अंदाज में दिखा कपल!

0
1809
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पोपुलर कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ जल्द ही पैरेंट बनने वाले है, खबरों की माने तो कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर इसी साल दिसंबर महीने तक नन्हा मेहमान आएगा। बेबी के आने से कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के बेबी शावर की पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम के साथ ही टीवी जगत के कई सितारे मौजूद रहे है।

बता दे की गिन्नी चतरथ के बेबी शावर से जुड़ी कई फोटो पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया। इन फोटो में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे थे। की गिन्नी चतरथ के बेबी शावर की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन फोटो में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ बिल्कुल एक क्वीन की तरह तैयार हुई हैं। पिंक गाउन और सिर पर टियारा के साथ गिन्नी का लुक भी काफी प्यारा लग रहा है।


फोटो को साझा करते हुए जोरा ने दोनों को खूब सारी बधाइयां भी दीं। जोरा ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “बेबी शर्मा रास्ते में है। सभी अपना प्यार भरा आशीर्वाद कपिल भाई और गिन्नी भाभी को दें। आप दोनों को मम्मी पापा बनने के लिए ढेर सारी बधाइयां।” जोरा रंधावा के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस माही विज ने भी बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं।



बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में खूब धमाल मचा रहे हैं। हर हफ्ते शो में आए नए मेहमानों से कपिल शर्मा न केवल सवाल जवाब करते हैं, बल्कि खूब सारी मस्ती भी करते हैं। कपिल शर्मा के अलावा शो की बाकी टीम भी खूब धमाल मचाती है। अपने कंटेंट और कलाकारों के दम पर द कपिल शर्मा शो अकसर टीआरपी की रेस में भी आगे रहता है।

- Advertisement -
- Advertisement -