गोल्ड लहंगे में संजय कपूर की बेटी ने दिखाई अपनी कातिल अदाए, फोटो देख कर हो बन जायेंगे उनके फैन!

0
139
- Advertisement -

दोस्तों बाॅलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर के भाई एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर डेब्यू से पहले ही काफी सुर्खियों में रहती हैं। शनाया अपने फैशन सेंस से बी-टाउन की हसीनाओं को मात देती है।संजय कपूर की लाडली हर आउटफिट को बड़े ही स्टाइल और स्वैग के साथ कैरी करती है कि उनका हर लुक वायरल हो जाता है।

- Advertisement -

जिस परिवार में सोनम कपूर और जान्हवी कपूर जैसी बॉलीवुड दीवाज और फैशनीस्टाज हों, उनकी मौजूदगी में अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचना बहुत बड़ी बात है। पिछले कुछ दिनों में शनाया के जो भी लुक्स देखने को मिले, फिर चाहे वो ट्रेडिशनल हों या वेस्टर्न, शनाया ने सभी लुक्स को बखूबी रॉक किया और ये भी साबित कर दिया कि वो फैशन के मामले में अपनी बड़ी बहनों सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर के नक्शे-कदम पर चल रही हैं।

हाल ही में शनाया की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों में शनाया का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो शनाया गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने सेक्सी स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी किया है।

- Advertisement -