अमन गुप्ता ,विनीता सिंह सहित कितने पढ़े-लिखे हैं Shark Tank India के जज!

0
115
- Advertisement -

दोस्तों अगर आप Shark Tank India के बारे में अब तक नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह एक रियलिटी शो और इन दिनों लोगों के बीच ख़ूब चर्चा में है। इस शो के प्रोमों में कुछ जज नज़र आते हैं जो युवाओं के यूनीक बिज़नेस आइडियाज़ को सुनते हैं और फिर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट ऑफर करते हैं। ये तो हुई इस शो से जुड़ी कुछ जानकारी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के जज कितने पढ़े-लिखे हैं।

     नमिता इमक्योर फार्मा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की डॉयेरेक्टर हैं. थापर महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार के लिए एक्टिव रहती हैं। नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के Fuqua  से एमबीए भी कर रखा है।
- Advertisement -