दोस्तों अगर आप Shark Tank India के बारे में अब तक नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह एक रियलिटी शो और इन दिनों लोगों के बीच ख़ूब चर्चा में है। इस शो के प्रोमों में कुछ जज नज़र आते हैं जो युवाओं के यूनीक बिज़नेस आइडियाज़ को सुनते हैं और फिर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट ऑफर करते हैं। ये तो हुई इस शो से जुड़ी कुछ जानकारी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के जज कितने पढ़े-लिखे हैं।
नमिता थापर
नमिता इमक्योर फार्मा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की डॉयेरेक्टर हैं. थापर महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार के लिए एक्टिव रहती हैं। नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के Fuqua से एमबीए भी कर रखा है।
पीयूष बंसल
पीयूष बंसल लेंसकार्ट डॉट कॉम के फाउंडर और और सीईओ हैं। लेंसकार्ट के भारत में 70 से ज़्यादा शहरों में स्टोर मौजूद हैं। न्होंने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया है।
ग़ज़ल अलगी
ग़ज़ल मामाअर्थ के को-फाउंडर और सीईओ हैं। बेहद ही कम वक्त में इनकी कंपनी ने बाजार पर जगह बनाई। इनके पास इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री है।
अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के संस्थापक हैं। उन्होंने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वो शार्क टैंक के ज़रिए दर्जनों कंपिनयों में पैसा लगा चुके हैं।
अशनीर ग्रोवर
अशनीर फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और एमडी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री ली है। उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया है।
अमन गुप्ता
अमन गुप्ता ‘बीओएट’ के को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी कंपनी ऑडियो आधारित डिवाइस बनाती है। अमन ने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस से फाइनेंस और स्ट्रैटिजी में MBA कर रखा है।
विनीता सिंह
विनीता सिंह सुगर कास्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर हैं। विनीता फार्चून की 40अंडर 40 में भी जगह बना चुकी हैं। IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है।