बॉलीवुड का एक ओर कपल न्यू ईयर मनाकर लौटा मुंबई, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट!

0
4929
- Advertisement -

दोस्तों नए साल सेलेब्रिट करने कई फिल्म जगत के कपल विदेश गए थे और अब बॉलीवुड ये कपल्स अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वापस देश लौट रहे हैं। ऐसे में इन कपल्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में हाल ही में फिल्म जगत में चर्चा में आयी नयी जोड़ी सामने आई है। इन दोनों के चर्चे बॉलीवुड में अभी आम तो नहीं हुए हैं लेकिन जल्द ही  एक साथ फिल्म में नज़र आने वाली है। नया साल मनाने के बाद मुंबई लोटी ये जोड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।

आपको बता दे की जिस नयी जोड़ी की यहाँ बात हो रही है वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा। खबरों के मुताबिक ये दोनों एक साथ न्यू ईयर मनाकर लौटे हैं। दोनों एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। लेकिन कैमरे को देख कियारा कैमरा देख अलग अलग हो गए। इस जोड़ी के फोटो और वीडियो समाने आये है। बता दे की तस्वीरों में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इस दौरान स्पोर्टी लुक में नजर आए। सिद्धार्थ सिर पर टोपी और ब्लैक गॉगल पहने नज़र आ रहे है।

वहीं कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा भी कार्गो पैंट के साथ टी-शर्ट और जैकेट में नजर आईं। कियारा ने लॉन्ग बूट्स और ब्लैक गॉगल पहना हुआ है। इस दौरान सिद्धार्थ ने जहां पेपराजी के लिए पोज दिए तो वहीं कियारा कैमरे से बचती नजर आईँ। बता दे की अभिनेता सिद्धार्थ और कियारा दोनों एक साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आई हैं।


बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल योद्धा विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं। साथ ही सिद्धार्थ आखरी बार फिल्म ‘मरजावां’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बी दर्शकों के दिन में अच्छी खासी जगह बनाई थी। वही हाल ही में कियारा की फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -