दोस्तो साउथ फिल्म जगत की जानी मानी अभिनत्री नमिता राजनैतिक पार्टी भाजपा में शामिल हो गई हैं। शनिवार को कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। बता दे की अभिनेत्री नमिता ने साउथ फिल्म जगत में कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है जिनमे बिल्ला, इंग्लिशकरन, ‘जगन मोहिनी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
बता दे की अभिनेत्री नमिता तमिलनाडु नहीं बल्कि गुजरात के सूरत शहर की रहने वाली हैं। मिस सूरत का खिताब जीतने के बाद उन्होंने 2001 में मिस इंडिया में भी भाग लिया था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रही थीं। साल 2002 में तेलुगू रोमांटिक फिल्म सोन्थम से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद लगातार उन्हें काफी ग्लैमरस रोल्स मिलने लगे जिनसे वह साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉप्युलर हो गईं।
बता दे की नमिता को उनके बोल्ड किरदारों के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता की उम्र के हीरो के साथ भी ऐसे बोल्ड सीन किए हैं। नमिता ने फिल्म ‘इंग्लिशकरन’ में सत्यराज यानी बाहुबली के कट्टपा संग बहुत ही बोल्ड सीन दिए थे और फिल्म भी बोल्ड सीन के चलते कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी।
साउथ में नमिता की लंबी फैन फॉलोइंग है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है। लोगो नमिता के इतने दीवाने है की उनके फैन्स ने कोयंबटूर में उनका एक मंदिर तक बनवा दिया है। नमिता ने तमिल एक्टर-प्रोड्यूसर वीरा उर्फ वीरेन्द्र चौधरी से 2017 में शादी की। वीरा से उनकी पहली मुलाकात सितंबर, 2016 में तब हुई थी जब उनके बेस्ट फ्रेंड शशिधर बाबू ने दोनों को इंट्रोड्यूस करवाया था।
‘कटप्पा’ संग रोमांस कर चुकी है ये हॉट हसीना, अब शामिल हुई देश की इस बड़ी पार्टी में!
- Advertisement -
- Advertisement -