- Advertisement -
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की तरह ही साउथ फिल्म जगत में भी कई बड़े बड़े अभिनेता है लेकिन आज आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बता रहे है जिसके साथ एक ऐसा हादसा हुआ की उस हादसे में उसको अपने शरीर के सरे बाल गवाने पड़े थे। बता दे की साउथ की फिल्मों में स्टंट सीन्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि वहां कि हर दूसरी फिल्म में कोई न कोई स्टंट सीन जरूर होता है। साउथ के स्टंटमैन की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है एक्टर राजेन्द्रन का।


आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की वो साउथ की करीब 500 फिल्मों में बतौर स्टंटमैन काम कर चुके हैं। बता दे की 1 जून, 1957 को तमिलनाडु के थोत्तुकुडी में जन्में राजेन्द्रन का पूरा नाम मोट्टा राजेन्द्रन है। ये तमिल सिनेमा में काम करने वाले एक स्टंट डबल हास्य अभिनेता हैं। ये अब फिल्मों में सिर्फ कॉमेडी रोल ही करते है, जिन्हें दर्शक काफी पसंद भी करते है।


बता दे की उन्होंने कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी अभिनय किया है। बता दे की राजेंद्र अपने लुक के लिए बहुत फेमस है। ये दिखने में भी आम लोगों से अलग हैं, उनके शरीर पर बिल्कुल भी बाल नहीं हैं और इसका करन है एक हादसा जो फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। उनकी ऐसी हालत एक स्टंट करने के कारण हुई थी।


राजेंद्र को एक फिल्म के स्टंट के दौरान तालाब में बाइक लेकर कूदना था और वो उसमें कूद गए लेकिन जब राजेंद्र स्टंट ख़त्म कर तालाब से बाहर आए तो उन्हें पता चला की उस तालाब में फैक्ट्री के द्वारा छोड़ा गया केमिकल का ख़राब पानी में मिला हुआ था। एलर्जिक रिएक्शन की वजह से इस हादसे के बाद उनके शरीर के सारे बाल जल गए थे। इतना ही नहीं उनकी भौंहे और सिर के बाल भी पूरी तरह से उड़ गए।
- Advertisement -