दोस्तों 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने महज 20 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर लिया था। शिल्पा शिरोडकर 20 नवंबर को 50वां जन्मदिन मनाया है। इन्हें अभिनय विरासत में मिली थी। उनकी मां गंगू बाई मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं। इसके अलावा दादी मीनाक्षी शिरोडकर भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
बता दे की 1989 में शिल्पा ने फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती थे। लेकिन शिल्पा को खास पहचान साल 1990 में आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली थी इस फिल्म में शिल्पा ने बोल्ड सीन देकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। फिल्म के एक गाने ‘राधा बिना’ में उन्होंने पारदर्शी साड़ी पहनी थी।
आपको बता दे की शिल्पा ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया था। शिल्पा की कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्मों के फ्लाप होने के चलते शिल्पा का करियर भी ऊंचाईयों तक नहीं पहुंच पाया। शिल्पा ने सबसे ज्यादा फिल्में मिथुन चक्रवर्ती के साथ की हैं। इनमें ‘हिटलर’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘अपने दम पर’, ‘रंगबाज’, ‘जीवन की शतरंज’, ‘त्रिनेत्र’, ‘स्वर्ग यहां नर्क यहां’ और ‘पाप की कमाई’ शामिल हैं।
बता दे की अभिनेत्री शिल्पा ने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया जिनमे हम, दिल ही तो है,गोपी-किशन, आंखें, खुदा गवाह , हम हैं बेमिसाल,बेवफा सनम, मृत्युदंड और ‘दंडनायक’ हैं। फिल्मों के बाद शिल्पा ने साल 2013 में टीवी का रुख किया। इस सीरियल का नाम ‘एक मुट्ठी आसमान’ था। इसके बाद ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘सावत्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल’ में नजर आईं जो कि साल 2017 में टेलीकास्ट हुआ था।
करियर को आगे बढ़ता ना देख शिल्पा ने साल 2000 में यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली। शादी के बाद शिल्पा लंदन में ही रहने लगीं। शिल्पा की एक बेटी है। शादी के बाद शिल्पा ‘बारूद’ फिल्म में नजर आईं। शिल्पा को सिनेमाजगत और टीवी में मिलाकर 30 साल हो चुके हैं। इतने लंबे अरसे में उनके लुक में भी काफी परिवर्तन आया। यहां तक कि एक झलक देखने में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो सकता है। इतने लंबे वक्त में शिल्पा शिरोडकर के लुक में भी काफी परिवर्तन आया है जो कि तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है।
Check Also
श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …