अपनी मां नहीं अपने बाप पर गए है बॉलीवुड के इन 10 सुपरस्टार्स के लाडले!

0
1507
- Advertisement -

दोस्तो बॉलीवुड फिल्म जगत के कई बड़े  सितारों ने शादी कर अपना घर संसार बसा लिया है, जिनमें से कुछ सितारें बच्चो के पिता बन चुके हैं। ऐसे में आज हम बॉलीवुड अभिनेताओं के बेटों के बारे में बताएंगे जो अपनी मां पर नहीं बल्कि अपने पिता पर गये है और बहुत हद तक उनकी तरह ही दीखते हैं। आईये जानते है इन सितारों के बच्चो के बारे में!
युग देवगन

बॉलीवुड सिंघम स्टार अजय देवगन और काजोल के बेटे का नाम युग देवगन हैं। जो बिलकुल आंखों से और चेहरे से अपने पिता की तरह सांवले दिखते हैं।
अबराम खान

बॉलीवुड के किंग खान के तीन बच्चे है,शाहरुख़ खान का पहला बेटा अपनी मां गौरी जैसे दिखता हैं पर उनका दूसरा लाडला अबराम चेहरे से शाहरुख़ खान की ज़ेरोक्स कॉपी लगता हैं।
इब्राहिम अली खान

बॉलीवुड फिल्म जगत के नवाब अभिनेता सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम बिलकुल अपने बाप पर गए हैं। जिनकी शक्ल आमिर से काफी मिलती जुलती हैं।
आर्यमान देओल

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी के बड़े बेटे का नाम आर्यमान देओल हैं जो चेहरे से बिलकुल बॉबी ही लगता हैं। जब की दूसरा बेटा धरम देओल अपनी मां तान्या जैसा दिखता हैं।
जुनैद खान

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान का बड़ा बेटा जुनैद खान उनकी हमशकल दिखता हैं। आमिर की कार्बन कॉपी लगता हैं। जब की दूसरा बेटा आज़ाद भी आमिर का दूसरा बेटा भी उनकी तरह ही दिखता हैं।
अहान शेट्टी

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का चेहर उनसे काफी मिलता हैं। जिनकी यह तस्वीर देखकर आप भी यकीन नहीं करोगे।
 मल्हार पाटेकर

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर का बेटा मल्हार पाटेकर चलने के ढंग से लेकर बात करने तक वह अपने पिता की कार्बन कोपी हैं। जो उनके जितना ऊंचा और चेहरे से एक जैसा दिखता हैं।
करन देओल

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अभिनेता सनी देओल के बेटे करन देओल अपने पिता की तरह चेहरे से ही नहीं बल्कि बॉडी और ऊंचाई से एक जैसे नजर आने लगे हैं। जो और बड़ा होने के साथ वह दूसरा सनी बन जायेगा।
जस्सी लिवर

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने कॉमेडियन अभिनेता जोंनी लीवर के बेटे जस्सी लिवर अपने पिता जॉनी लिवर की तरह ही दिखते हैं।
यशवर्धन आहूजा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा का मुखड़ा अपने पिता गोविंदा से कुछ ज्यादा ही मिलता जुलता हैं।

- Advertisement -