संजय दत्त, अक्षय कुमार सहित इन 7 सितारों ने टैटू से जताया अपना प्यार!

0
685
- Advertisement -

धर्मेंद्र , सनी देओल और बॉबी देओल की ‘अपने’ नाम से एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में एक गाना था- ‘अपने तो अपने होते हैं..’। कई बॉलीवुड एक्टर्स ने गाने के इस बोल को चरितार्थ भी किया है। इन एक्टर्स ने अपने परिवार के किसी ना किसी सदस्य का नाम अपने शरीर पर गुदवाया है। इन एक्टर्स में से कुछ के टैटू अपने पैरेंट्स को श्रद्धांजलि हैं तो कुछ के अपनों के लिए प्यार।

- Advertisement -

जाह्नवी कपूर

हाल ही में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने एक टैटू करवाया है। जाह्नवी का ये टैटू उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि है। जाह्नवी ने अपनी मां के हैंडराइटिंग में ही अपने हाथ पर टैटू करवाया है। पिछले दिनों यह टैटू काफी चर्चा में रहा।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की याद में अपनी कलाई पर टैटू बनवाया है।

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने अपनी दिवंगत मां की याद में अपनी कलाई पर टैटू बनवाया है।

रितिक रौशन

रितिक रौशन ने अपने हाथ पर सुजैन खान का नाम गुदवाया है। दोनों सालों पहले तलाक लेकर अलग हो चुके हैं लेकिन रितिक ने वह टैटू वैसे ही रखा है।

संजय दत्त

बॉलीवुड के जाने अभिनेता संजय दत्त ने अपने सीने पर अपने पिता सुनील दत्त को श्रद्धांजलि स्वरूप टैटू करवाया है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर बेटे आरव के नाम का टैटू करवाया है।

- Advertisement -