इतनी उम्र होने के बाद भी कुंवारी है टीवी की ये 5 मशहूर एक्ट्रेसेस, नंबर 2 हो चुकी है 34 साल की!

0
1186
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की कई अभिनेत्रिया है जिन्होंने टीवी शो में बहु का किरदार निभाया है जो लोगो को पंसद भी आया है लेकिन रियल लाइफ में टीवी की ये बहुए  अभी तक कंवारी बैठी हुई है। इन अभिनेत्रियों ने अभी तक शादी नहीं रचाई हैl इसलिए आज हम आपको 5 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभी तक कुंवारी है। आईये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
राधिका मदन

टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री राधिका मदन टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही में नज़र आयी है। इस सीरियल में वह शक्ति अरोड़ा की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं l बता दे की राधिका 24 साल की हो चुकी है l लेकिन उसके बावजूद भी वह अभी तक कुंवारी हैं।
मौनी रॉय

टीवी से बॉलीवुड फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय टीवी सीरियल नागिन में शिवन्या का किरदार निभाते हुए देखा होगा। मौनी की उम्र 34 साल हो चुकी है l लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है।
अविका गौर

टीवी जगत की क्यूट अभिनेत्री अविका गौर मशहूर टीवी सीरियल बालिका वधू और ससुराल सिमर का में नज़र आ चुकी हैl बालिका वधू में अविका गौर ने आनंदी बहू का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वह ससुराल सिमर का में रोली की भूमिका निभा चुकी है l इन दोनों सीरियल में उन्होंने शादीशुदा बहू का किरदार निभाया थाl लेकिन अभी तक इन्होंने शादी नहीं की है। बता डेक ी अविका की उम्र 22 साल हो चुकी हैl
तेजस्वी प्रकाश

टीवी सीरियल स्वरागिनी में रागिनी का किरदार अदा कर चुकी तेजस्वी प्रकाश बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री है लेकिन ये भी अब तक कवांरी है, तेजस्वी 27 साल की हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है।
सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति टीवी जगत की कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं l बता दें कि इन्होंने टीवी करियर में क़ुबूल है, इश्कबाज और कोई लौट के आया है, जैसे टीव सीरियल में काम किया है। सुरभि ज्योति 31 साल की हो चुकी है l लेकिन इसके बावजूद भी वह अभी तक कुंवारी हैं।

- Advertisement -