बहुत जल्दी बड़ी हो गई टीवी की ये चाइल्ड एक्ट्रेसेस, नंबर 3 बेहद बहुत खूबसूरत!

0
6845
- Advertisement -

 दोस्तों टीवी जगत में   टीवी में कई चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जो बहुत ही जल्द बड़ी हो गई और काफी फेमस भी हो गई हैं। टीवी की चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जो अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आइए जानते हैं टीवी की इन मशहूर एंव लोकप्रिय एक्ट्रेसेस के बारे में! 
अनुष्का सेन

टीवी का सबसे फैमस सीरियल बालवीर में नज़र आने वाली बालकलाकारा अनुष्का सेन ने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। जब वह बहुत छोटी नजर आ रही थी सीरियल बालवीर में तभी से उनके फैंस काफी मात्रा में बढ़ने लगे और आज वह 16 साल की युवा हो गयी हैं और झांसी की रानी में लीड रोल कर रही हैं।
 अशनूर कौर

इन दिनों पटियाला बेब्स नाम के सीरियल मे लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही अशनूर ने अपने करियर की शुरुआत शोभा सोमनाथ से की थी, जिसमें वह छोटी सी बच्ची थी लेकिन अब सीरियल “ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा” जैसे पापुलर शो में मुख्य किरदार निभाने वाली अशनूर और अब 17 साल की हो गई हैं।  
जन्नत जुबैर रहमानी

टीवी सीरियल “फुलवा” से लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जन्नत अब 16 साल की हो गई हैं। जन्नत जुबैर रहमानी ने बहुत कम उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और आज लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करती हैं। जन्नत ने तू आशिकी, सावधान इंडिया, भारत का वीर पुत्र और कई बेहतरीन सीरियल में काम किया है। इन सबके अलावा भी जन्नत ने हिचकी जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। जन्नत अपने भाई के साथ टिक टॉक वीडियो भी बनाती है और काफी पॉपुलर भी हैं।
रीम शेख

साल 2010 में टीवी सीरियल “नीर भरे तेरे नैना देवी” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रीम शेख ने इनमें लक्ष्मी देवी का किरदार निभाया था। रीम ने छोटे पर्दे में ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, यह रिश्ता क्या कहलाता है, बेस्ट ऑफ लक निक्की और तू आशिकी जैसी शो में काम किया है। रीम अब 17 साल की हो गई हैं और बेहद खूबसूरत लगती हैं।

- Advertisement -