‘सूर्यवंशी’ से पहले आमिर, अमिताभ सहित इन सितारों का दिखाया है पुलिस की वर्दी में दम!

0
308
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को सिनेमा घरो में नज़र आएँगी, 2 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चूका। ट्रेलर रिलीज के साथ ही न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल बल्कि साथ ही साथ यू-ट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।अक्षय कुमार में फिल्म दमदार पुलिस वाले के किरदार में नज़र आ रहे है जो उनके फैन को काफी पंसद आ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार कई सितारे पुलिस की वर्दी में नजर आ चुके हैं। ऐसे आज आपको उन सितारों के बारे में बता रहे है जो फिल्म पुलिस वाले के रोल को लेकर चर्चाओं में रहे है। आईये जानते है इनके बारे में!
सिंघम

बॉलीवुड फिल्म जगत के पॉपुलर अभिनेता अजय देवगन और काजल अग्रवाल के साथ फिल्म सिंघम रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम नाम के एक दमदार रोल किया था। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। फिल्म की सफलता के बाद सिंघम 2 भी बनाई गई थी।
दबंग

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी पुलिस का दमदार किरदार निभा चुके हैं। एक तरफ जहां बाकी सभी पुलिस के किरदारों को एक दम ईमानदार और सख्त दिखाया जाता है तो वहीं सलमान खान ‘चुलबुल पांडे’ बनकर कुछ अलग ही तेवर में नजर आते हैं। बता दें कि फिल्म के तीन पार्ट बन चुके है।
सिंबा

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म सिंबा में भी पुलिस वाले के किरदार में नज़र आ चुके है। रणवीर के किरदार का नाम संग्राम भालेराव था। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में सारा अली खान और आशुतोष राणा भी मुख्य किरदार में थे। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था।
मर्दानी

2014 में रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में रानी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय था। प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं 2019 में फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ था।
जंजीर

बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन भी कई फिल्मो में पुलिस की वर्दी में नज़र आ चुके है, 1973 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जंजीर में पुलिस की अफसर के रोल में नज़र आये थे। फिल्म में अमिताभ का एंग्री यंगमैन अवतार देखने को मिला था। जंजीर में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम विजय खन्ना था। इसके अलावा वे फिल्म खाकी में भी वर्दी पहने नज़र आ चुके है।
राउडी राठौर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिस की वर्दी में फिल्म सूर्यवंशी में नज़र आएंगे, बता दे की इससे भी  पहले भी खिलाडी कुमार फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहन चुके हैं। सूर्यवंशी से पहले अक्षय कुमार राउडी राठौर, आन, खाकी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ी 786 सहित कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी में धमाल मचा चुके हैं।
सरफरोश

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान भी फिल्मो में पुलिस की वर्दी में नज़र आ चुके है, 1999 में नसीरुद्दीन शाह ,आमिर खान और सोनाली बेंद्र स्टारर फिल्म सरफरोश रिलीज हुई थी। फिल्म में कमाल का एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने को मिली थी। फिल्म का निर्देशन जॉन मैथ्यू ने किया था। फिल्म में आमिर खान ने एसीपी अजय सिंह राठोड़ का किरदार निभाया था। साथ ही फिल्म तलाश में भी आमिर पुलिस के किरदार में नजर आ चुके हैं।

- Advertisement -