जन्मदिन पर रोमांटिक हुआ ये टीवी अभिनेता, पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए शेयर की फोटो!

0
499
- Advertisement -

दोस्तों टीवी इंडस्ट्री के मशहूर टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी ने 5 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मनाया। हितेन ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो केक के सामने खड़े हैं और गौरी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। केक काटे जाने के बाद दोनों रोमांटिक हो गए। इस मौके पर इस कपल ने एक दूसरे को लिपलॉक किया और अपने प्यार का सबके सामने इज़हार किया।  इस फोटो को देख फैन कह रहे हैं कि वाकई जोड़ी हो तो ऐसी।

बता दे की हितेन और गौरी की शादी को 16 साल हो गए हैं। दोनों की प्रेम कहानी खूब मशहूर है। दोनों की प्रेम कहानी स्ट्रगल के दिनों से एयरपोर्ट पर मुलाक़ात के बाद शुरू हुई थी। हितेन ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ बहुत ही स्पेशल ढंग से मनाया। बर्थडे के मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी गौरी प्रधान के साथ एक फोटो शेयर की जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

हितेन टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आ चुके हैं। गौरी और हितन के बीच प्यार शूटिंग के दौरान हुआ। उन्होंने 200 4 में शादी कर ली। 2009 में दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। इनके बेटे का नाम निवान तेजवानी और बेटी का नाम कात्या है। गौरी हितेन की दूसरी पत्नी हैं।

बता दें कि हितेन टीवी जगत के काफी पॉपुलर एक्टर हैं। इन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुमकुम’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘पवित्र रिश्ता’ जैसी कई सीरियल्स में काम किया है। हितेन और गौरी प्रधान ने कई टीवी सीरियल्स में एक साथ काम किया है।

- Advertisement -