अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को दिल दे बैठी ये अभिनेत्री, जल्द ही कर सकती हैं शादी!

0
735
- Advertisement -

दोस्तों कहा जाता है की प्यार किसी से भी कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकता है, प्यार में न उम्र की सिमा होती होती है न ही रंग रूप का कोई भेदभाव् प्यार किसी से भी हो सकता है और इसी बात को सच साबित करती है टीवी जगत की एक अभिनेत्री जिन्हें अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल से प्यार हो गया। और अब बहुत जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं। इन दोनों का प्यार आजकल एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

दोस्तों हम बात कर रहें है टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री चारवी सराफ के बारे मे जो टेलीविजन इंडस्ट्री की नई अभिनेत्री है। चारवी ने एक्टिंग लाइन मे आते ही अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों को कायल कर दिया है। चारवी सराफ का जन्म 6 जुलाई 1993 को दिल्ली में हुआ था । चारवी को आपने कई सारे टीवी सीरियल्स में देखा होगा जिसमें से नागिन , वो अपना सा प्रमुख है । एक्टिंग के अलावा चार भी मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं।

चारवी सराफ के बारे मे बता दे की वह दिल्ली के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई पूरी की और उसी दौरान वह अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से प्यार कर बैठी थी। जिनका नाम मोहित चौहान है मोहित और चारवी काफी साल से एक दूसरे को डेट भी कर रहें है। मोहित चौहान उम्र में चारवी से 12 साल बड़े हैं।

उन्होंने करियर की शुरुआत ‘साड्डा हक’ से की थी। और अब तक वह कसौटी जिंदगी की, बड़े भैया की दुल्हनिया, वो अपना सा और एक दूजे के वास्ते जैसे सीरियल मे काम कर चुकी है। चारवी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रही है। बता दे की अभिनेत्री चारवी सराफ सोशल मीडिया एक्टिव रहती है और उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए है।

- Advertisement -