विक्की कौशल के पापा का है शाहरुख खान से खास कनेक्शन, दबंग खान से भी है खास रिश्ता!

0
145
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस दोनों के परिवारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान लेना चाहते हैं। विक्की का कनेक्शन ही फिल्मों से नहीं है, उनके पिता शाम कौशल भी बॉलीवुड से गहरे तौर पर जुड़े रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की के पापा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।

- Advertisement -

विक्की के पापा शाम कौशल बेटे की तरह एक एक्टर नहीं थे, वे फिल्मों से स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं। वे कई जानी-मानी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं। आपको जानकर हैरान होगी की शाम कौशल कई बड़े सितारों के लिए स्टंट कर चुके हैं। शाम कौशल ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, वरुण धवन जैसे सितारों के लिए उनकी फिल्मों में स्टंट किए हैं।

विक्की के पिता का शाहरुख खान से खास रिश्ता इसलिए है, क्योंकि उन्होंने उनकी कई मशहूर फिल्मों में स्टंट किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल के पापा शाम कौशल शाहरुख की फिल्म ‘माई नेम इज खान’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘ओम शांति ओम’ के स्टंट डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने शाहरुख की 2012 में आई फिल्म ‘जब तक है जान’ में स्टंट भी किया था। वे फिल्म ‘बादशाह’, ‘देवदास’ से बतौर स्टंट कोऑर्डिनेटर जुड़े रहे हैं।

इसी तरह, विक्की के पिता का कैटरीना के क्लोज फ्रेंड सलमान खान के साथ भी कनेक्शन रहा है। वे सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ से बतौर एक्शन कोऑर्डिनेटर जुड़े हुए थे। शाम कौशल फिल्म ‘दंगल’ ‘पद्मावत’, ‘कलंक’ से स्टंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर जुड़े थे। वे फिल्म ‘काबिल’ और ‘कलंक’ के स्टंट डायरेक्टर थे। बता दें कि विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को 7 फेरे लेने वाले हैं। आज कपल की शादी से जुड़ी हल्दी और मेहंदी रस्म निभाई गईं।

- Advertisement -